शुरुआत में फ्लैट ब्रेड पर बजट के अनुसार सस्ती सब्जियां या मीट की टॉपिंग्स करके मजदूरों को बेचा जाता था। ब्रेड का एक हिस्सा काटकर उन्हें दिया जाता था। मजदूरों को इसका जायका पसंद आया। वहीं, यह सस्ता भी पड़ता था। उस वक्त टॉपिंग्स में नमक, लहसुन के अलावा सुअर का मांस तक शामिल होता था। इसके अलावा 'कैसिओकैवलो' (घोड़ी के दूध से बनी चीज़), टमाटर, मछली, पोमोडोरो पास्ता और काली मिर्च आदि की टॉपिंग्स भी की जाती थी।