फूड डेस्क. फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) का आज से आगाज होने जा रहा है। यहां पर फुटबॉल प्रशंसकों को रहने के लिए अस्थाई घर बनाए गए हैं जो शिपिंग कंटेनर की तरह हैं। इसमें बेड से लेकर तमाम तरह की सुविधा मौजूद हैं। लेकिन हर रात के लिए आपको 16 हजार ($ 203) ज्यादा की रकम चुकानी होगी। आपको यहां स्पेशल डिश परोसा जाएगा। जिसमें वेज का ऑप्शन ना के बराबर होगा, लेकिन नन वेज के तरह-तरह आइटम आपकी थाली में होंगे। तो आइए बताते हैं वो 7 तरह के डिश जो फैंस को फीफा वर्ल्ड कप के दौरान परोसे जाएंगे...