मिठाई बनाने के बाद बच गई है चाशनी तो फेंके नहीं, इस तरह कर सकते हैं 10 चीजों में इस्तेमाल

फूड डेस्क : अक्सर हम घर में गुलाब जामुन या चाशनी से बनने वाली कई मिठाइयां बनाते है या बाजार से लेकर आते हैं। मिठाई तो खत्म हो जाती है, लेकिन उसकी चाशनी हमेशा बच जाती है, जिसे ना चाहते हुए भी हमें फेंकना पड़ता है। लेकिन अब अगर आपके घर में चाशनी बच गई है, तो उसे फेंकने की गलती बिलकुल भी ना करें, क्योंकि इसी चाशनी का इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं। कोई दूसरी मिठाई बनानी हो या घर में चीनी की जगह आप इसका यूज कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं चाशनी को रीयूज करने के 10 सबसे आसान तरीके..

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2021 10:20 AM IST / Updated: Jan 30 2021, 03:56 PM IST
110
मिठाई बनाने के बाद बच गई है चाशनी तो फेंके नहीं, इस तरह कर सकते हैं 10 चीजों में इस्तेमाल

सबसे पहले आप बची हुई चाशनी को छानकर एक बोतल या एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख लें, इससे ये लंबे समय तक ताजी बनी रहेगी।

210

बची हुई चाशनी से कई तरह की मिठाई बनाई जा सकती है, जैसे नानखटाई, बेसन की बर्फी, शक्करपारे, मीठी मठरी, बालूशाही, लड्डू, आटे के बिस्कुट आदि।

310

घरों में अक्सर हम मीठा दलिया बनाते हैं, जो काफी फायदेमंद भी होता है। मीठा दलिया बनाते समय उसमें शक्कर डालने की बजाय स्वादानुसार बची हुई चाशनी मिला सकते हैं, इससे दलिया के स्वाद में कोई फर्क नहीं आएगा।

410

बची हुई चाशनी से शक्कर का बूरा भी बना सकते हैं। इसके लिए चाशनी को तब तक पकाते रहें जब तक चाशनी सूख न जाए। अब इसे सुखाकर पाउडर बना कर रख लें। इस बूरे का यूज आप बेसन के लड्डू में करें, इससे स्वाद दोगुना हो जाएगा।

510

पूरनपोली की स्टफिंग बनाते समय भी बसी हुई चाशनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए मसाला बनाते समय नरम चने की दाल में चाशनी डालकर पकाएं। इसे ड्राय होने तक भून लें। अब गुंधे हुए मैदे या आटे में भरकर पूरनपोली बनाएं।

610

पुरानी पड़ी चाशनी में गेहूं का आटा और मैश किया केला मिलाकर आप इससे छोटे-छोटे पैनकेक भी बना सकते हैं। ये एक इंग्लिश डिश बन जाएगी।

710

शाही राइस या केसरी चावल बनाने के लिए चावल को पानी भिगोने की बजाय चाशनी में डुबोकर रखें, फिर पकाएं। इससे स्वाद और भी बढ़ जाएगा।

810

शाही टुकड़ा बनाने में भी आप इस चाशनी का यूज कर सकते हैं। इसके लिए ब्रेड को सुनहरा होने तक तल लें, फिर बची हुई चाशनी में डुबोकर रखें। रबड़ी डालकर ड्रायफ्रूट्स से गार्निश कर सर्व करें।

910

नाश्ते के लिए मीठा पराठा-पूरी या गुलगुले भी आप बना सकते हैं।  गेहूं के आटे में चाशनी मिलाकर घोल बनाएं और गरम तेल में पकौड़े डालकर गुलगुले बनाएं या फिर इसी चाशनी से आटा गूंथकर पूरी-पराठे बना लें।

1010

सूखे मेवे को कैरेमल करने के लिए चाशनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कढ़ाई में चाशनी और सूखे मेवे डालकर लगातार चलाते हुए पका लें। जब ये ब्राउन हो जाए तो गैस बंद कर ठंडा होने के बाद इसको काट लें। इस कैरेमल ड्रायफ्रूट का यूज आप बटरस्कॉच आइस क्रीम में भी कर सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos