Happy Baisakhi 2022: बैसाखी पर जरूर बनाई जाती है ये 5 डिश, पीले रंग का होता है विशेष महत्व

फूड डेस्क: 14 अप्रैल 2022, को बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। फसल कटने के साथ ही पंजाब, हरियाणा व उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में बैसाखी (Baisakhi 2022) पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस दिन से पंजाबी नव वर्ष की शुरुआत होती है। कहा जाता है कि इस दिन ही गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्‍थापना की थी। इस दिन लोग पीले और नारंगी रंग के कपड़े पहनते हैं और पीले रंग का खाना भी बनाते हैं। आइए आज हम आपको बताते है, बैसाखी पर बनने वाली 5 पीले और स्पेशल डिश (Baisakhi special food), जो इस दिन जरूर बनाई जाती है...

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2022 9:25 AM IST
15
Happy Baisakhi 2022: बैसाखी पर जरूर बनाई जाती है ये 5 डिश, पीले रंग का होता है विशेष महत्व

कढ़ी
बैसाखी के दिन हर पंजाबियों के घर में कढ़ी जरूर बनाई जाती है। खट्टे दही और बेसन के पकौड़े के साथ बनने वाली पारंपरिक कढ़ी चावल के साथ खाने के लिए एक स्वादिष्ट व्यंजन है। कढ़ी को मसालेदार बनाने के लिए इसमें खड़ी लाल मिर्च, कढ़ी पत्ता और हींग का का छौंक दिया जाता है।

25

मीठे पीली चावल 
बैसाखी के दौरान मीठे पीले चावल एक और स्वादिष्ट व्यंजन है, जो इस दिन जरूर बनाए जाते है। इसमें चावल को सूखे मेवे और इलायची, लौंग और दालचीनी जैसे सुगंधित मसालों के साथ पकाया जाता है। इसे मीठा करने के लिए शक्कर की चाशनी डाली जाती है और पीले रंग के लिए केसर का उपयोग किया जाता है।

35

केसर फिरनी 
कोई भी पंजाबी त्योहार पारंपरिक मिठाइयों के बिना अधूरा होता है, इसमें केसर फिरनी एक जरूरी व्यंजन है, जो बैसाखी पर जरूर बनाया जाता है। इसमें दूध और चावल को केसर और सूखे मेवों को मिलाकर तैयार किया जाता है।

ये भी पढ़ें- Baisakhi 2022: इस साल कब मनाया जाएगा बैसाखी पर्व? जानिए क्यों मनाते हैं ये उत्सव व अन्य खास बातें

Happy Baisakhi 2022: बैसाखी पर अपने परिवार और फ्रेंड्स को भेजें ये स्पेशल मैसेज, कोट्स और फोटोज

45

मैंगो लस्सी 
लस्सी पंजाब का सिग्नेचर ड्रिंक है। खाने के बाद मीठी या नमकीन लस्सी जरूर पी जाती है। इन दिनों बाजार में आम आना भी शुरू हो जाते है और मीठे दही के साथ इसका स्वाद बेहद लाजवाब लगता है। ऐसे में बैसाखी पर लस्सी को पीला रंग देने के लिए कई घरों में मैंगो लस्सी बनाई जाती है। 

55

कड़ा प्रसाद 
गुरुद्वारों और घरों में किसी भी त्योहार के दिन कड़ा प्रसाद (आटे का हलवा) जरूर बनाया जाता है और वाहेगुरू को भोग लगाने के बाद सभी को परोसा जाता है। कड़ा प्रसाद गेहूं से बनाया जाता है, जिसे धीमी आंच पर उतनी ही मात्रा में घी के साथ पकाया जाता है और शक्कर की चाशनी डालकर तैयार किया जाता है। कुछ लोग शक्कर की जगह गुड़ का भी इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ें- Baisakhi 2022: बैसाखी पर हुई थी खालसा पंथ की स्थापना, सिक्खों की कुर्बानी से जुड़ी है ये महत्वपूर्ण घटना
Hanuman Jayanti 2022: 16 अप्रैल को रवि योग में मनाई जाएगी हनुमान जयंती, ये है पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और कथा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos