आप देखेंगे कुछ समय बाद दही बिना जामन के ही जम गया है। इस समय आप दही में से मिर्ची को निकाल दीजिए और इसे 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। तैयार है बिना जामन के एकदम गाढ़ा दही। इसका इस्तेमाल आप रायते से लेकर लस्सी, छाछ, सब्जी किसी भी तरह से कर सकते हैं।