फूड डेस्क : 16 अक्टूबर का दिन फूड लवर्स के लिए बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन विश्व खाद दिवस (world food day 2022) मनाया जाता है। वैसे तो इस दिन का मुख्य उद्देश्य भुखमरी से पीड़ित लोगों की मदद करना और लोगों को अन्न के महत्व के बारे में जागरूक करना है। यह दिन पहली बार साल 1981 में मनाया गया था। उसके बाद से लगभग डेढ़ सौ देश 16 अक्टूबर के दिन विश्व खाद दिवस मनाते हैं। विश्व खाद दिवस का उद्देश्य हेल्दी और पौष्टिक खाने से भी है। ऐसे में आज के दिन आप अपने फ्रेंड्स, परिवार वालों को फूड डे पर मोटिवेट करते हुए उन्हें यह मैसेज, कोट्स और फोटो भेज सकते हैं...