Happy world food day 2022: इन मैसेज, कोट्स और फोटो से अपनों को करें हेल्दी खाने के लिए मोटिवेट

फूड डेस्क : 16 अक्टूबर का दिन फूड लवर्स के लिए बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन विश्व खाद दिवस (world food day 2022) मनाया जाता है। वैसे तो इस दिन का मुख्य उद्देश्य भुखमरी से पीड़ित लोगों की मदद करना और लोगों को अन्न के महत्व के बारे में जागरूक करना है। यह दिन पहली बार साल 1981 में मनाया गया था। उसके बाद से लगभग डेढ़ सौ देश 16 अक्टूबर के दिन विश्व खाद दिवस मनाते हैं। विश्व खाद दिवस का उद्देश्य हेल्दी और पौष्टिक खाने से भी है। ऐसे में आज के दिन आप अपने फ्रेंड्स, परिवार वालों को फूड डे पर मोटिवेट करते हुए उन्हें यह मैसेज, कोट्स और फोटो भेज सकते हैं...

Asianet News Hindi | / Updated: Oct 15 2022, 01:00 PM IST
110
Happy world food day 2022: इन मैसेज, कोट्स और फोटो से अपनों को करें हेल्दी खाने के लिए मोटिवेट

अच्छी सेहत के लिए घर का खाना है अमृत के समान, ये हमें अच्छे व स्वस्थ जीवन का देता है वरदान।
विश्व खाद्य दिवस की बधाई

210

हेल्दी रहना है तो खुद से ये वादा करना है, फल, सब्जी और अनाज का सेवन खूब करना है, फास्ट फूड जो बीमार करे उससे दूरी बनाना है।
हैप्पी फूड डे 

310

भोजन करना केवल भौतिक सुख नहीं है। अच्छा खाना हमें जीवन को आनंद देने का मौका देता है और सद्भावना और हमारे मनोबल के लिए इसका बहुत महत्वपूर्ण है।
विश्व खाद्य दिवस की शुभकामनाएं

410

अच्छा सोचने, अच्छा जीने, अच्छा सोने के लिए, स्वादिष्ट खाना खाइए और हर रोज व्यायाम करिए।
हैप्पी वर्ल्ड फूड डे

510

भोजन, यह केवल पोषक तत्वों और कैलोरी के बारे में नहीं है। यह हमारी आत्मा की तृप्ति होती है। इसलिए अच्छा खाएं और स्वस्थ रहें।
हैप्पी फूड डे 

610

बाहर का खाना चाहे कितना भी क्यूं ना ललचाए, दिल को सुकून तो मां के हाथों के स्वादिष्ट खाने से ही आता है। इस फूड डे पर अपनी मां के हाथों को चूम कर उन्हें हेल्दी और टेस्टी खाना बनाने के लिए धन्यवाद दें।
 

710

बनना है तो नमक बनो दोस्तों, जिसकी मौजूदगी का भले एहसास हो न हो, लेकिन उसके न होने से खाना बेस्वाद हो जाए।
हैप्पी फूड डे दोस्तों

810

अपने आस-पास के लोगों को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन देकर उनके जीवन में मसालों का मिश्रण जोड़ें ताकि वे स्वस्थ और फिट लोगों के रूप में विकसित हों... जंक को ना कहें और हमेशा स्वस्थ खाएं। आपको विश्व खाद्य दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

910

हमें जो भोजन मिलता है उसका हमेशा सम्मान करना चाहिए क्योंकि यह भगवान का आशीर्वाद है और किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार है जो हमारी परवाह करता है। आपको विश्व खाद्य दिवस की शुभकामनाएं।
 

1010

इस विश्व खाद्य दिवस पर, हमें अपने आप से वादा करना चाहिए कि हम कभी भी भोजन बर्बाद नहीं करेंगे। भूखे लोगों के लिए भोजन बचाने के लिए एक पहल और योगदान के रूप में। आइए हम अपने छोटे-छोटे कार्यों से बहुत बड़ा बदलाव करें। 
विश्व खाद्य दिवस की शुभकामनाएं!

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos