Benefits Of Ghee: 2 बूंद घी में छुपा है सेहत का खजाना, रात को सोते समय बस इस तरह करें इस्तेमाल

फूड डेस्क : खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ घी (Ghee) आपकी सेहत के लिए भी कमाल करता है। अक्सर हमने लोगों को कहते सुना है कि 'जिन्होंने पहले खूब घी खाया है आज भी वह चुस्त और तंदुरुस्त है।' ऐसा इसलिए क्योंकि घी (Clarified butter) में कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स छुपे होते हैं। आजकल लोग डाइट कॉन्शियस होने के चलते घी का सेवन नहीं करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आपके शरीर को गुड फैट्स की भी उतनी ही जरूरत पड़ती है जितनी की एक्सरसाइज की। सिर्फ खाने में ही नहीं घी आपके स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने का काम आता है। आइए आज आपको बताते हैं, घी के अनोखे फायदों (Health Benefits Of Ghee) के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2021 7:01 AM IST
19
Benefits Of Ghee: 2 बूंद घी में छुपा है सेहत का खजाना, रात को सोते समय बस इस तरह करें इस्तेमाल

सर्दियों में अक्सर लोगों को फटे हुए होंठ की समस्या होती है। ऐसे में अगर आप रात को सोने से पहले अपनी नाभि और अपने होठों पर घी लगाएंगे, तो आपके होठ बिल्कुल गुलाब की पंखुड़ी की तरह सॉफ्ट और मुलायम हो जाएंगे। इससे काले होठ भी धीरे-धीरे पिंक हो जाते है। 

29

अगर आप खूबसूरत दिखने के लिए महंगी-महंगी नाइट क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे छोड़कर अपने चेहरे पर कुछ बूंद घी की लगाए और उससे मसाज करके सो जाए। सुबह उठकर सबसे पहले अपने चेहरे को धोएं और असर देखें।

39

बढ़ते स्ट्रेस को देखते हुए आजकल लोगों को डार्क सर्किल्स की बहुत ज्यादा परेशानी होती है। इसके लिए वह आंखों में इंजेक्शन तक लगवाने से पीछे नहीं हटते। लेकिन अगर आप आंखों के नीचे पड़े काले निशानों को दूर करना चाहते हैं तो अपने आंखों के आसपास कुछ बूंदें घी की लेकर मसाज करें और देखें कि किस तरह से आप के दाग-धब्बे कुछ ही दिन में दूर हो जाएंगे।

49

घी को नाक में डालने से किसी भी तरह की एलर्जी खत्म हो जाती है। इसके अलावा घी की बूंदें नाक में डालने से पागलपन की समस्या भी दूर की जा सकती है।

59

घी खानी आपकी स्किन के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। इससे स्किन पर ग्लो आता है। साथ ही बालों के लिए भी घी काफी फायदेमंद है। इससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है। बाल झड़ना कम हो जाता है।

69

हर रोज एक चम्मच घी खाने से मोटापा कंट्रोल में रहता है। आपको सुनने में आश्चर्य जरूर होगा कि, घी मोटापा कैसे कंट्रोल कर सकता है। लेकिन स्टडी में पाया गया है कि, अगर एक निश्चित मात्रा में घी का सेवन किया जाए तो ये वजन कम करने में काफी फायदेमंद है।

79

इतना ही नहीं गाय के घी से तलवे में मालिश करने से सिर दर्द खत्म हो जाता है और फटी एड़ी से भी छुटकारा मिलता है।
 

89

घी में नमक डालकर गर्म करें और इससे बच्चे की छाती की मालिश करें। इससे बच्चे की सर्दी गायब हो जाएगी। ठंड में आप ये नुस्खा हर रोज आजमा सकते हैं।
 

99

शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन हो तो घी के इस्तेमाल से आप इसे दूर कर सकते हैं। इसके लिए घी को गुनगुना करके उस जगह पर हल्के हाथों से मालिश करें, जहां आपको सूजन है।

ये भी पढ़ें- Healthy Recipe: झटपट तैयार होता है बाजरे का दलिया, जानें इसके फायदे

Health Tips: वजन घटाने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने तक, इन 5 कारणों से अपनी डाइट में शामिल करें गिलोय

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos