फूड डेस्क : होली (Holi 2021) का त्योहार हो और भांग की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। जब भी हम भांग की बात करते हैं, तो सबसे पहले जहन में ठंडाई और पकौड़ों का ख्याल आता है। लेकिन बाजार के जैसे भांग के पकौड़े घर पर बनाने में वो स्वाद और सुरूर नहीं आता है, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, भांग के पकौड़े बनाने का सबसे सही तरीका। इस तरह से पकौड़े बनाकर खाने से आपको 2-4 खाते ही इसका असर दिखने लगेगा। इसे बनाने के लिए हमें चाहिए...
2 कप बेसन (बेसन)
1/2 चम्मच हल्दी
1 चम्मच आमचूर पाउडर
1/2 चम्मच अजवाइन
3 मीडियम कटा हुआ प्याज
2 कप रिफाइंड तेल
2 चम्मच नमक
1/2 चम्मच मिर्च पाउडर
1 चम्मच भांग के बीज का पाउडर
4 कटा हुआ आलू
चुटकी भर बेकिंग सोडा