ऐसे करें पीतल के बर्तन साफ
कई घरों में पीतल के बर्तन का इस्तेमाल किया जाता है। ये सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है। हालांकि, इसे सही तरीके से साफ करना बहुत जरूरी होता है नहीं, तो ये काले पड़ जाते है। पीतल के बर्तन साफ करने के लिए नींबू को आधा काट लें व इस पर नमक छिड़ककर बर्तनों पर रगड़ने से वे चमकने लगते है और स्मेल भी चली जाती है।