क्या रगड़ने के बाद भी बर्तनों से आती है गंदी बदबू, इन 10 टिप्स से लाएं नए जैसी चमक और खूशबू

फूड डेस्क : किचन में खाना बनाने से लेकर उसे रखने तक के लिए हम बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सब्जी, दूध या फिर दाल को रखने वाले बर्तनों में एक अजीब सी बदबू आती है। घंटों तक रगड़ने के बाद भी उसमें से वो बदबू नहीं जाती है और तो और चिकनाई भी बनी रहती है। खासकर ग्रेवी वाली सब्जी या नॉनवेज के बर्तन में बदबू रह जाती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं ऐसे 10 टिप्स जिससे आप बर्तनों की बदबू को चुटकी में दूर कर सकते हैं और उसमें नए जैसी चमक भी ला सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2021 10:18 AM IST

110
क्या रगड़ने के बाद भी बर्तनों से आती है गंदी बदबू, इन 10 टिप्स से लाएं नए जैसी चमक और खूशबू

स्टील के बर्तन
किचन में सबसे ज्यादा स्टील के बर्तन को खाना बनाने से लेकर खाने तक के लिए इस्तेमाल किया जाता है। स्टील के बर्तन को हमेशा साबुन वाले घोल लगाकर स्पंज या नायलोन के स्क्रब से साफ करें। 

210

सोडा का करें इस्तेमाल
बर्तनों पर चिकनाई होने पर उसे सोडा, पानी और नींबू का घोल बनाकर साफ करें। इससे उसकी चिकनाई एकदम साफ हो जाती है। (नींबू की जगह आप विनेगर का भी यूज कर सकते हैं।)

310

प्याज का रस करें यूज
प्याज का रस और सिरका बराबर मात्रा में लेकर स्टील के बर्तनों पर रगड़ने से बर्तन चमकने लगते हैं।
 

410

बदबू दूर करेगा संतरा
जिस बर्तन में चिकनाई जमी हो और बदबू आ रही है, तो आप पानी में संतरे के छिलके डालकर उबाल लें। संतरे में विटामिन सी की मात्रा ज्यादा होती है, जो बर्तन की चिकनाई और बदबू को दूर कर देता है।

510

ऑक्सालिक एसिड क्लीन्जर
15 दिन में एक बार आप बर्तनों को ऑक्सालिक एसिड क्लीन्जर से भी साफ सकते हैं। ये बर्तनों की चमक नए जैसी बनाकर रखता है। मार्केट में आपको ऑक्सालिक एसिड क्लीन्जर आसानी से मिल जाता है।

610

ऐसे करें पीतल के बर्तन साफ
कई घरों में पीतल के बर्तन का इस्तेमाल किया जाता है। ये सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है। हालांकि, इसे सही तरीके से साफ करना बहुत जरूरी होता है नहीं, तो ये काले पड़ जाते है। पीतल के बर्तन साफ करने के लिए नींबू को आधा काट लें व इस पर नमक छिड़ककर बर्तनों पर रगड़ने से वे चमकने लगते है और स्मेल भी चली जाती है।

710

एल्युमीनियम के बर्तन की सफाई
अगर सब्जी बनाने के लिए एल्युमीनियम की कढ़ाई का यूज किया है, तो इसे साफ करने के लिए उसमें एक प्याज डालकर अच्छी तरह उबाल लें। फिर बर्तन धोने के पाउडर से साफ करें।

810

नॉन स्टिक को करें ऐसे साफ
नॉन स्टिक बर्तनों को कभी भी स्टील वाले स्क्रब से साफ नहीं करना चाहिए। इससे वह खराब हो जाते हैं। ऐसे में इन बर्तनों से चिकनाई और बदबू दूर करने के लिए आप लिक्विड सोप और सॉफ्ट स्पंज का इस्तेमाल करें। बीच-बीच में आप एक नरम कपड़े पर सिरका लेकर इसे हल्के हाथों से रगड़ें।

910

ऐसे करें कूकर को साफ
कूकर को साफ करने के लिए इसमें पानी, 1 चम्मच वॉशिंग पाउडर और आधा नींबू डालकर उबाल लें। इसके बाद इसे स्टील के स्क्रब से रगड़कर साफ कर लें। इससे कूकर एकदम नए जैसा चमकने लगेगा।

1010

सिंक को साफ करना ना भूलें
बर्तनों के साथ-साथ किचन सिंक को साफ करना भी जरूरी होता है, नहीं तो धुले हुए बर्तन में भी बदबू आ जाती है। ऐसे में सिंक को रोजाना कम से कम एक बार चारों तरफ से साबुन के पानी और नायलोन स्क्रब की मदद से साफ करें। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos