लाइफस्टाइल डेस्क : दूध (milk) एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। बच्चों से लेकर बड़े तक को रोज दूध पीना चाहिए। दूध को पूरी तरह से उबालकर ही इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अक्सर दूध गरम करना एक बड़ा टास्क लगता है। भले हर दिन हम दूध उबालते हो, लेकिन कई बार ज्यादा देर तक गैस पर रखे रहने से दूध जल जाता है। जले हुए दूध की (Burnt milk) बदबू इतनी तेज होती है, कि कोई भी इसे नहीं पी सकता है। ऐसे में ना चाहते हुए भी आपको पूरा दूध फेंकना पड़ता है। लेकिन अब अगर आपसे गलती से दूध जल गया है, तो आपको इसे फेंकने की जरुरत नहीं है। सिर्फ कुछ आसान Trick से आप दूध की बदबू और उसके जलेपन को कम सकते हैं।