फूड डेस्क : धनिया (coriander) एक ऐसी चीज है जो सादे से खाने में भी खुशबू और स्वाद ले आती है। इसका इस्तेमाल लगभग हर प्रकार की डिश में किया जाता है, लेकिन बरसात के दिनों में धनिया बहुत जल्दी सड़ जाती है या इसके पत्ते पीले पड़ जाते हैं। ऐसे में लोगों का सवाल रहता है कि बरसात के दिनों में हम हरे धनिए को कैसे ताजा और फ्रेश रख सकते हैं? तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स के जरिए आप 15 से 20 दिन तक हरे धनिए को फ्रेश रख सकते हैं...