Published : Sep 08, 2020, 04:56 PM ISTUpdated : Sep 08, 2020, 04:57 PM IST
फूड डेस्क: दही सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। ये पेट को ठंडा रखता है और पाचन की प्रक्रिया को भी दुरुस्त करता है। दही से बनने वाला रायता काफी टेस्टी होता है। साथ ही इसे बनाना काफी आसान होता है। लेकिन अगर आपने कभी भंडारे में खाया होगा, तो आपने वहां रायते का स्वाद भी लिया होगा। घर पर बने रायते और भंडारे के रायते में काफी अंतर होता है। मात्र 1 मसाले के डालने भर से रायते का स्वाद पूरा बदल जाता है। आइये आपको बताते हैं कैसे भंडारे में बनाया जाता है बूंदी का रायता। इसके लिए आपको चाहिए... एक कप बूंदी
2 कप दही
एक छोटा चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
स्वादानुसार नमक