फूड डेस्क : सर्दी का मौसम शुरु होते ही बाजार में हरी पत्तेदार सब्जियां मिलने लगती है। ठंड के दिनों में सेहत के लिहाज से ये ग्रीन वेजिटेबल खास होती हैं। खासकर ठंड के दिनों में गरमा-गरम मेथी के पराठे सभी को पसंद आते हैं। लेकिन लोगों को लगता है कि हम सिर्फ सर्दी के दिनों में मेथी की भाजी (Fenugreek Leaves) का लुत्फ उठा सकते हैं। आम दिनों में मेथी खाने के लिए लोगों को बाजार से महंगी कसूरी मेथी लाना पड़ता है, पर अब आप पूरे साल मेथी का मजा ले सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको मेथी को सुखा के रखने की ट्रिक बताते हैं, जिसे आप कसूरी मेथी (kasuri methi) के नाम से जानते हैं।