फ़ूड डेस्क: बड़ों और बच्चों को लेज चिप्स काफी पसंद है। मार्केट में लेज के पैकेट आपने देखे ही होंगे। इन पैकेट्स में चिप्स कम और हवा ज्यादा भरे होते हैं। आप पैसे भी देते हैं और कम चिप्स खाते हैं। ऐसे में हम आपकी समस्या सॉल्व करने आए हैं। आज हम आपको मार्केट स्टाइल आलू के चिप्स यानी लेज बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। इन्हें खाने के बाद आपको बाजार से लेज खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी। बाजार में 20 रूपये के चिप्स पैकेट में जितना कम चिप्स आप खाते हैं, वहीं घर पर 20 के आलू से आप पेटभर लेज खा लेंगे। तो मार्केट स्टाइल लेज बनाने के लिए आपको चाहिए होगा...
1 किलोग्राम आलू
आवश्यकतानुसार पानी
स्वादानुसार सेंधा नमक
चिप्स कटर
1 पोलीथिन शीट