अब घर में पड़ी ब्रेड सेंकने वाली मशीन से बनाएं तंदूरी रोटी-नान, बाजार की रबड़ जैसी रोटियों को देगी मात

Published : Dec 19, 2020, 10:09 AM IST

फूड डेस्क : अक्सर हमने रेस्ट्रां और शादी-पार्टियों में बड़े से तंदूर में नान और तंदूरी रोटी को बनते देखा होगा। इसके साथ जब गर्मागर्म मक्खन लगी रोटी प्लेट में आती है, तो सभी उंगलियां चाटते रह जाते हैं। यह रोटी वेज हो या नॉनवेज दोनों के साथ खाने में बहुत स्वाद लगती है, पर घर में तंदूरी रोटी बनाना काफी मुश्किल होता है, इसलिए लोग बाजार से इसे बुला लेते हैं। लेकिन ये रोटी प्लेट तक पहुंचते-पहुंचते रबड़ की तरह खिंचने वाली और ठंडी हो जाती है। इसी वजह से कुछ लोग घर पर अलग-अलग तकनीक का इस्तेमाल कर तंदूरी रोटी बनाने की कोशिश करते हैं, पर वो स्वाद और करारापन नहीं आ पाता। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं रेस्ट्रां स्टाइल तंदूरी रोटी बनाने की ट्रिक वो भी महंगे तंदूर में नहीं बल्कि ब्रेड सेंकने वाले टोस्टर में।

PREV
110
अब घर में पड़ी ब्रेड सेंकने वाली मशीन से बनाएं तंदूरी रोटी-नान, बाजार की रबड़ जैसी रोटियों को देगी मात

इंडियन ब्रेड या आम भाषा में रोटी, जिसके बिना हर खाना अधूरा है। घरों और बाजार में तमाम तरह की रोटी बनाई जाती है, तवा रोटी से लेकर नान, तंदूरी और मिस्सी रोटी तक भारतीय खाने की शान है। 

210

आमतौर पर नान और तंदूरी रोटी बनाने के लिए तंदूर का इस्तेमाल किया जाता है। तंदूर एक बड़े मिट्टी के ओवन की तरह होता है, जिसमें बनने वाली रोटी का स्वाद बेहद ही कमाल होता है। लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप टोस्टर में मार्केट स्टाइल तंदूरी रोटी बना सकते हैं।

310
410

टोस्टर में तंदूरी रोटी बनाने के लिए गेंहू के आटे में नमक, दही, तेल और दूध डालकर नरम आटा गूंथ लें और इसे आधे घंटे के लिए सेट होने रख दें। इससे रोटी में एक सॉफ्टनेस और बढ़िया स्वाद मिलता है।

510

इसके बाद हथेलियों पर तेल लगाकर चिकना कर लें और आटे को एक बार और अच्छे से गूंद लें।

610

आटे की लोइयां तोड़कर इसे गोलाकार या ओवल शेप  में बेल लें। ध्यान रहे कि तंदूरी रोटी हमेशा थोड़ी मोटी और छोटी बेली जाती है। 

710

इसके बाद पहले इसे तवे पर आधा कच्चा होने कर सेंक लें और साइड में रख लें।

810

अब आधी कच्ची रोटियों को टोस्टर में डालकर तब तक रहने दें जब तर ये करारी न हो जाएं। रोटियों पर लगातार ध्यान रखें कि ये न जले।

910

गर्मागर्म तंदूरी रोटियां तैयार है। अब इसपर बटर या घी लगाकार अपनी पसंदीदा सब्जी के साथ सर्व करें। 

1010

इसी तरह आप नान भी टोस्टर में बना सकते हैं। बस आटे की जगह मैदा और सेंकने से पहले उसके ऊपर कलौंजी लगाकार यही स्टेप्स फॉलो करें।

Recommended Stories