फूड डेस्क : कहते ना खाना तभी स्वादिष्ट होता है जब उसमें सभी चीजें बराबर मात्रा में डाली गई हो। जरा सा भी ज्यादा नमक या मिर्च खाने का स्वाद बिगाड़ सकती है। लेकिन कई बार सब्जी बनाते वक्ते इसमें नमक की मात्रा ज्यादा हो जाती है। ऐसा उन लोगों के साथ जरूर होता है, जो नया-नया खाना बनाना शुरू करते हैं। खासकर शादी के बाद नई नवेली दुल्हन को ये तकलीफ सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में आपकी सारी मेहनत तो बर्बाद होती ही है साथ सास से डांट पड़ने का डर भी रहता है। अगर आप इस चीज से बचना चाहते हैं तो आज हम आपको बताते है वो जादुई उपाय जिन्हें अपनाने से सब्जी का नमक-मिर्च कम किया जा सकता है।