फूड डेस्क : लहसुन (garlic) एक ऐसा सुपर फूड है, जिसका इस्तेमाल खाने से लेकर औषधीय रूप में भी किया जाता है। किसी भी सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें ढेर सारा लहसुन डाला जाता है, लेकिन इसे छिलना और काटना बहुत बड़ा टास्क लगता है। इसलिए लोग इसे एक साथ छीलकर रख देते हैं, लेकिन इसे स्टोर करने को लेकर भी कई तरह की समस्याएं सामने आ जाती हैं। जैसे एक साथ बहुत सारा लहसुन छीलकर स्टोर करने से वो जल्दी गल जाता है या जल्दी ही सूख जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं लहसुन स्टोर करने की बेस्ट ट्रिक्स, जिसके जरिए आप एक साथ बहुत सारा लहसुन पूरे साल के लिए स्टोर कर सकते हैं।