फ़ूड डेस्क: 15 दिसंबर का दिन चाय प्रेमियों के लिए काफी ख़ास है। हो भी क्यों ना? 15 दिसंबर को मनाया जाता है इंटरनेशनल टी डे। यानी आज चाय प्रेमी खुलकर कड़क चाय के लिए अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। भारत में लगभग हर घर में चाय पी जाती है। आप किसी के घर चले जाएं, तो स्वागत चाय से ही किया जाएगा। देश में कई तरह की चाय आपको मिल जाएगी। अदरक-इलायची से लेकर नींबू तक की चाय यहां पी जाती है। लेकिन हर चाय को बनाने का एक तरीका होता है। आज हम आपको कड़क चाय बनाने का सबसे सही तरीका बताने जा रहे हैं। इस चाय की खासियत है इसका रंग। अगर इसे ढंग से उबाला नहीं जाता है, तो चाय का स्वाद नहीं आ पाता। तो कड़क चाय बनाने के लिए हमें चाहिए होगी...
1 कप दूध
1/2 कप पानी
1 चमच चीनी
1-1/2 चम्मच चाय पत्ती
1 टुकड़ा अदरक