फ़ूड डेस्क: चिकन प्रेमियों के लिए केएफसी चिकन जन्नत होती है। इतना लाजवाब और इतना टेस्टी चिकन की खाते ही मुंह में पानी आ जाता है। लेकिन कोरोना की वजह लोग अब बाहर से चिकन ऑर्डर करने से डर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको घर पर ही केएफसी स्टाइल चिकन बनाना सीखा रहे हैं। ये बेहद आसानी से तैयार हो जाता है। साथ ही टेस्ट भी बिल्कुल केएफसी आउटलेट की तरह। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए...
800 ग्राम चिकन
250 ग्राम दही
अदरक लहसुन का पेस्ट
1 चम्मच हल्दी
1 चम्मच पिसी लाल मिर्च
1 चम्मच देगी मिर्च
4 चम्मच दूध
1 चम्मच काली मिर्च पाउडर
4 चम्मच कॉर्न फ्लोर
4 चम्मच मैदा
2 अंडे
1/2 चिली फ़्लेक्स
कुटा कॉर्न फ्लेक्स
चाट मसाला
नमक स्वादानुसार
नींबू