आलू न्यूट्रिशन्स से भरपूर होता है। इसका मेन न्यूट्रिशन (Nutrition) स्टार्च होता है। इसमें कुछ मात्रा प्रोटीन (Protein)की भी होती है। आलू क्षारीय होता है, इसलिए यह शरीर में क्षारों (Alkaline) की मात्रा बढ़ाने या उसे बरकरार रखने में बहुत फायदेमंद होता है।