अगर आप प्याज का अल्टरनेटिव तलाश रहे हैं तो आप मूंगफली, काजू-बादाम के पेस्ट की ग्रेवी बना सकते हैं। ये ना सिर्फ सब्जी को गाढ़ा करेगी, बल्कि एक रिचनेस भी देगी। इसके लिए मूंगफली, काजू, बादाम को थोड़ी देर के लिए गर्म पानी में भिगो दें और फिर थोड़े से पानी के साथ उसका पेस्ट बना लें। इसका इस्तेमाल किसी भी प्रकार की सब्जी में किया जा सकता है।