बच गए हैं रात के चावल तो बासी समझ फेंक ना दें, घर पर इसी से बना डालें कोलकाता के मशहूर रसगुल्ले

फूड डेस्क : खाने की बर्बादी ना हो इसके लिए हम अक्सर बचे हुए खाने से कोई ना कोई डिश बना लेते हैं। भारतीय रसोई में  हर दिन चावल जरूर बनते है और रात के चावल (Left over rice) बच भी जाते है, जिन्हें सुबह या तो फ्राई करके खाया जाता है या फिर फेंक दिया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी बचें हुए चावल से मिठाई बनाने का सोचा है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताते है कि लेफ्ट ओवर राइस से कैसे आप कोलकाता के मशहूर रसगुल्ले (Rasgulla) बना सकते है, वो भी सिर्फ 15 मिनट में।

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2020 7:24 AM IST
111
बच गए हैं रात के चावल तो बासी समझ फेंक ना दें, घर पर इसी से बना डालें कोलकाता के मशहूर रसगुल्ले

पूरे भारत में चावल (Rice) या उससे बनी डिश बड़े ही चांव से खाई जाती हैं। लगभग हर भारतीय रोजाना चावल का सेवन करता है। लेकिन बचे हुए चावल खाना कम ही लोगों को पसंद आता है।

211

बोरिंग फ्राइड राइस के अलावा भी आप बचे हुए चावल से बहुत सारे पकवान बना सकते हैं। हम आपके लिए एक ऐसी ही स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे खाकर आपको कोलकाता की याद आ जाएगी। 

311

जी हां, हम बात कर रहे है कोलकाता के मशहूर रसगुल्लों की, बच्चों से लेकर बड़ों तक को रसगुल्ले बहुत पसंद होते हैं। बाजार से रसगुल्ले लाने की वजह क्यों ना आज ही इसे बचे हुए चावल से बनाया जाए।

411

इसके लिए आपको 1 छोटा चम्मच अरारोट पाउडर, 1 छोटा चम्मच मैदा, 1 बड़ा चम्मच मिल्क पाउडर, 1 बड़ा चम्मच घी, डेढ़ कप चीनी, 3 कप पानी, ढ़ाई कप पके हुए चावल चाहिए।

511

रुई जैसे मुलायम रसगुल्ले बनाने के लिए सबसे पहले बचे हुए ढ़ाई कप चावल को मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें। ध्यान रहें कि हमें इसका महीन पेस्ट नहीं बनाना है, इसे थोड़ा मोटा ही रखना है।

611

चावल को पीसने के बाद अब इसे के प्लेट में निकाल लें। याद रहे कि प्लेट को पहले अच्छे से घी से ग्रीस कर लें, ताकि चावल चिपके ना।

711

अब चावल के पेस्ट में मैदा, अरारोट पाउडर और मिल्क पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें और इसे आटे की तरह गूंद लें। ध्यान रखिए कि आप जितना ज्यादा अच्छे से इसे गूंदेंगे रसगुल्ले उतने ही सॉफ्ट बनेंगे।

811

आटा तैयार होने के बाद इससे छोटे-छोटे रसगुल्ले के बॉल्स बना लें। इन्हें इस तरह से गोल करें कि इसमें दरारें ना पड़े।

911

दूसरी तरफ एक पैन में डेढ़ कप चीनी और 3 कप पानी डालकर 4 से 5 मिनट तक पकाएं और चाशनी तैयार करें।

1011

चाशनी के तैयार होते ही रसगुल्ले पैन में डालें और 2 से 3 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर इन्हें ढककर पकाएं। 2 मिनट बाद रसगुल्लों को पलटकर दूसरे साइड से पकाएं। इसके बाद गैस को लो फ्लेम पर करते हुए रसगुल्लों को 10 से 15 मिनट तक पकाएं।

1111

तैयार हैं बचे हुए चावल से बने स्पंजी रसगुल्ले। इनका स्वाद बिलकुल ऐसा जैसे कि कोलकाता के मशहूर हलवाई से बनवाएं हो, तो आज ही ट्राय करें बचे हुए चावल से ये शानदार रेसिपी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos