फूड डेस्क : खाने की बर्बादी ना हो इसके लिए हम अक्सर बचे हुए खाने से कोई ना कोई डिश बना लेते हैं। भारतीय रसोई में हर दिन चावल जरूर बनते है और रात के चावल (Left over rice) बच भी जाते है, जिन्हें सुबह या तो फ्राई करके खाया जाता है या फिर फेंक दिया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी बचें हुए चावल से मिठाई बनाने का सोचा है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताते है कि लेफ्ट ओवर राइस से कैसे आप कोलकाता के मशहूर रसगुल्ले (Rasgulla) बना सकते है, वो भी सिर्फ 15 मिनट में।