फूड डेस्क : गर्मी के दिनों में हमें पानी से भरपूर चीजें खानी चाहिए। जिसमें तरबूज से लेकर खीरा (cucumber) तक शामिल होता है। सलाद रायते में खीरे का इस्तेमाल बहुत किया जाता है और गर्मी के दिनों में इसे खाने के अनेकों फायदे होते हैं, क्योंकि यह विटामिन, मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट से भरपूर होता है। यह शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है और बॉडी को हाइड्रेट भी रखता है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि खीरा खरीदने के बाद यह कड़वा निकल जाता है, जिसे ना चाहते हुए भी हमें फेंकना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं मीठा खीरा खरीदने के टिप्स (how to buy perfect cucumber) और कैसे खीरे की कड़वाहट को खत्म किया जा सकता है...