फूड डेस्क : रोटी या फुलका (Phulka)के बिना कोई भी इंडियन खाना पूरा नहीं होता। फूली फूली गर्मागरम रोटियां कौन नहीं बनाना चाहता। जब भी रोटी गोल बनती है और पकाते टाइम पूरी फूल जाती है तो बनाने वाले के साथ ही खाने वाले को भी बहुत आनंद आता है। लेकिन ज्यादातर लोग आटा गूंथने वक्त ऐसी गलती कर देते है, जिससे ना चाहकर भी आपकी रोटी फूल नहीं पाती और कुछ ही देर में वो पापड़ की तरह कड़क हो जाती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं वो सीक्रेट, जिसका इस्तेमाल कर आप नर्म और फूली रोटी (Chapati or Roti) बना सकते हैं।