फूड डेस्क : सर्दी हो या गर्मी बाजारों में केले बारहों महीने मिलते हैं। खाने से साथ-साथ ये सेहत के लिए भी कमाल का फल है। एनर्जी लेवल बढ़ाने के साथ ही केले में विटामिन, आयरन और फाइबर जैसे कई सारे पोषक तत्व पाएं जाते हैं। लेकिन हर बार बाजार से केले लाने के बाद वह 1-2 दिन में काले पड़ने लगते है और न चाहते हुए भी हमें उसे फेंकना पड़ता है। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि मार्केट में कैमिकल वाले केले भी मिलते हैं। हमें इन्हें खरीदने से बचना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे केले आपको खरीदना चाहिए और 1 हफ्ते तक कैसे उन्हें ताजा रख सकते हैं...