धनिया-पुदीना और मेथी को जल्दी सुखाने के लिए आप माइक्रोवेव का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ये चंद मिनटों में ही ड्राई हो जाएगी। इसके लिए पत्तियों को पांच मिनट के लिए माइक्रोवेव करना है। इस दौरान इसे बीच में चम्मच से चलाएं और दो मिनट के लिए दोबारा माइक्रोवेव ऑन कर दें। माइक्रोवेव बंद होने के बाद हरी सब्जी को दस मिनट तक अंदर ही रहने दें।