फूड डेस्क: गर्मी (Summer) के दिनों में हमें हमेशा कुछ ठंडा और रिफ्रेशिंग पीने का मन करता है। जिसमें नींबू पानी से लेकर नींबू की शिकंजी और चाट में भी नींबू निचोड़ कर खाने में बहुत मजा आता है। लेकिन अक्सर महिलाओं के साथ यह दिक्कत होती है कि वह बाजार से इकट्ठा नींबू (lemon) तो खरीदकर ले आती हैं, लेकिन एक-दो दिन में ही वह सूख जाते हैं। इन सूखे हुए नींबू से रस भी ना मात्र का निकलता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आपको नींबू को किस तरह से स्टोर (How to store lemon) करना चाहिए, ताकि वह महीनेभर तक ताजे बने रहे...