स्पोर्ट्स डेस्क : रोटी (Roties), चपाती या फुल्का भारतीय खाने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। दिन का खाना हो या रात का डिनर हर घर में रोटी जरूर बनाई जाती है। इजी और फास्ट कुकिंग वाली लाइफ को देखते हुए आजकल लोग पहले से ही घर में गूंथा हुआ आटा (leftover flour dough) रख लेते हैं और इसे फ्रिज में स्टोर कर दो-तीन दिन तक इसी आटे से रोटियां बनाते रहते हैं, लेकिन सालों से हम सुनते हुए आ रहे हैं कि गूथे हुए आटे की रोटियां खाने से शरीर को नुकसान होता है। इसके पीछे की साइंटिफिक वजह क्या है और क्यों हमें बासी आटे की रोटियां नहीं बनानी चाहिए आइए जानते हैं....