थर्सडे मेन्यू
गुरुवार को आप अपने बच्चों को वेज इडली बनाकर दे सकते हैं। यह बनाने में बहुत आसान है और झटपट तैयार भी हो जाती है। इसके लिए आप रात को ही इडली बैटर रेडी कर सकते हैं और इसमें अपनी पसंद की सब्जी जैसे आलू, प्याज, गाजर, शिमला मिर्च, बींस, मटर इन्हें डालें और सुबह बस इटली को स्टीम कर लें। ऊपर से तड़का लगाने के लिए राई, कड़ी पत्ता डालकर इसे छौंक दें और बच्चों के टिफिन में रख दें, फिर देखें कि बच्चे कैसे इसे झटपट खा जाते हैं।