फूड डेस्क : बदलते मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी इन दिनों बच्चों को हो रही है। कभी बारिश तो कभी धूप, इसके चलते वायरल (viral infection) सबसे ज्यादा फैल रहा है और सर्दी, जुखाम, कफ की समस्या हो रही है। ऐसे में जरूर आप अपने बच्चे को बाजार के महंगे और नींद दिलाने वाले कब सिरप दे रहे होंगे ? लेकिन आपको बता दें कि यह कफ सिरप बच्चों की सेहत पर बुरा असर भी डाल सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं होममेड कफ सिरप (Homemade Cough syrup), जिसे आप घर में मौजूद सिर्फ 6 चीजों से बना सकते हैं इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
सोंठ पाउडर - 4 चम्मच
गुड़ - 1 कप
नींबू - 1 बड़ा चम्मच
लौंग - 1/2 छोटा चम्मच
इलायची पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
शहद - 2 चम्मच