वेजिटेबल चीला
अगर टिफिन में पराठे की जगह आप कुछ और बनाने चाहते है, तो आप बच्चों को टिफिन के लिए वेजिटेबल चीला बना सकते हैं। इसके लिए बेसन या आटे में में प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया, अदरक और पानी डालकर इसका बैटर तैयार कर लें। इसके बाद एक डोसा तवा पर इसे फैला कर दोनों तरफ से सेंक लें और बच्चों को सॉस या चटनी के साथ आप इसे टिफिन में रख सकते हैं।