Makar Sankranti: दही की जगह इस चीज में डालेंगे बड़े तो बनेंगे और भी स्वादिष्ट, मुंह में पानी ले आएगी ये डिश

Published : Jan 12, 2022, 10:13 AM IST

फूड डेस्क : 14 जनवरी को पूरे देश में संक्रांति (Makar Sankranti 2022) का त्योहार मनाया जाएगा। इसे लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही है, लेकिन इस बार भी कोरोना महामारी के चलते मकर संक्रांति की रंगत जरूर फीकी नजर आएगी, इसलिए लोग घर में रहकर ही यह त्योहार मनाएंगे। इस दिन खिचड़ी, तिल-गुड़, दही बड़े इन सब चीजों को बनाने का विशेष महत्व है, लेकिन सर्दी के दिनों में दही बड़े खाने से आपको सर्दी हो सकती है। ऐसे में अगर आप दही बड़े का विकल्प तलाश रहे हैं, तो इस बार आप दही बड़ों की जगह पानी बड़े (Pani vada) या कांजी बड़ा (Kanji vada) बना सकते हैं। जी हां, यह पानी बड़े बनाना बहुत ही आसान है और ये बहुत स्वादिष्ट होते है। तो चलिए हम आपको बताते हैं इसकी रेसिपी, पानी बड़े बनाने के लिए आपको चाहिए- बड़े के लिए- मूंग की दाल – 100 ग्राम  हींग – 1/4 चम्मच नमक – स्वादानुसार (1/4 छोटी चम्मच) तेल तलने के लिये कांजी के लिए- 2 लीटर पानी हल्दी पाउडर- 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर -1/2 छोटी चम्मच पीली और काली राई – 2 बड़े चम्मच सादा नमक – 1 छोटी चम्मच (स्वादानुसार) काला नमक – 1 छोटी चम्मच

PREV
17
Makar Sankranti: दही की जगह इस चीज में डालेंगे बड़े तो बनेंगे और भी स्वादिष्ट, मुंह में पानी ले आएगी ये डिश

संक्रांति पर स्पेशल पानी बड़ा बनाने के लिए सबसे पहले पानी को  कांच या प्लास्टिक के कन्टेनर में डालिए। फिर इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, पीली-काली सरसों और दोनों नमक डाल कर मिला दीजिए।

27

पानी के कन्टेनर का ढक्कन बंद करके 2-3 दिन तक के लिए रख दीजिए। रोजाना इसे 1 बार सूखे और साफ चमचे से चलाएं, इससे कांजी हल्की-हल्की खट्टी हो जाती है।
 

37

इसके बाद संक्रांति के एक दिन पहले मूंग दाल को रात भर पानी में भिगो दीजिए। सुबह दाल को पानी से निकालिए और हींग मिलाकर बारिक पीस लीजिए।

47

अब पिसी हुई दाल को किसी बड़े बाउल में निकालें और नमक मिलाकर 10 मिनट अच्छी तरह स्पंजी होने तक फैट लीजिए। (याद रखें कि आप जितनी अच्छी तरह से इसे फैटेंगे ये उतना सॉफ्ट और स्पंजी बनेंगे।)

57

इस बीच एक कड़ाही में तेल गर्म होने रख दीजिए। अब अपने हाथों को गीला करें, 1½ टेबल-स्पून दाल का पेस्ट अपनी हथेली पर या गीले प्लास्टिक की शीट पर लें और एक गोल आकार बनाकर गरम तेल में डालें और मध्यम आंच पर चारों तरफ से गोल्डन ब्राइन होने तक तल लें। एक बार में 2 से 3 बड़े ही तलें।
 

67

इसके बाद तुरंत तले हुए बड़ों को एक कटोरे पानी में कम से कम 1 घंटे के लिए भिगो दें। प्रत्येक वड़े को अपनी हथेलियों के बीच धीरे से दबाते हुए सारा पानी निकाल दें और निचोड़ लें।

77

अब पानी बड़े या कांजी बड़े को सर्व करने के लिए एक गिलास में 4-5 बड़े डाल कर कांजी भर दीजिए, इसे ठंडा कर अपने घरवालों और मेहमानों को परोसिए और इस बार संक्रांति पर इसका लुत्फ उठाएं।

ये भी पढ़ें- Lohri 2022: पंजाबियों की सेहत का राज है ये हेल्दी और टेस्टी पिन्नी, लोहड़ी पर जरूर करें ट्राई

Makar Sankranti 2022: तिल-गुड़ छोड़ इस बार ट्राई करें ये 7 स्पेशल लड्डू, ठंड में करते है कमाल

Recommended Stories