फ़ूड डेस्क: सर्दी के मौसम में मटर काफी ज्यादा मार्केट में अवेलेबल होते हैं। बाजार में काफी सस्ते में ही मटर मिल जा रहे हैं। ऐसे में घरों में काफी मात्रा में मटर आते हैं। लोग मटर के दाने तो निकाल लेते हैं लेकिन छिलके फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मटर के छिलके भी खाने में काफी टेस्टी होते हैं। इन्हें फेंकने की जगह आप इनसे स्वादिष्ट भजिया बना सकते हैं। मटर के छिलके से पकौड़ी बनाने के लिए आपको चाहिए...
2 कप मटर के छिलके
1 प्याज
1/2 कप बेसन
1/2 कप जवार आटा
1 +1/2 टिस्पून लाल मिर्च पावडर
1 +1/2 टिस्पून प्याज लसन मसाला
1 +1/2 टिस्पून धना जीरा पावडर
1/2 टिस्पून हलदी
1/4 टिस्पून हिंग
1 टिस्पून अजवायन
हरा धनिया
नमक स्वादानुसार
तेल तलने के लिए