फ़ूड डेस्क: सर्दियों का मौसम आ रहा है। इस सीजन में गाजर काफी ज्यादा आते हैं। इसका हेल्थ बेनिफिट होता है। गाजर खाने से आंख की रोशनी तेज होती है। गाजर को आप कच्चा भी खाकर इसका फायदा उठा सकते हैं। वैसे इस मौसम में गाजर का हलवा खाने का अपना ही मजा है। ड्राई फ्रूट से भरे हलवे का टेस्ट जुबान से नहीं उतरता। लेकिन इस टेस्टी हलवे को बनाने की रेसिपी काफी मुश्किल है। घंटों गाजर को घिसना पड़ता है। उसके बाद कड़ाही में इसे कई घंटे तक पकाना पडता है। लेकिन इस सर्दी में हम आपको बताने जा रहे हैं इंस्टेंट गाजर हलवा बनाने की रेसिपी। इसके लिए आपको गाजर घिसने की जरुरत नहीं है। तो इंस्टेंट गाजर हलवा बनाने के लिए आपको चाहिए...
500 gm गाजर
200 gm मावा
1 टीस्पून इलायची पाउडर
चीनी स्वाद अनुसार
बुरा स्वाद अनुसार
1 टेबल स्पून घी
ड्राई फ्रूट्स बारीक कटे