फूड डेस्क: भारत में लोग खाने-पीने के बड़े शौक़ीन हैं। यहां खानों में तरह-तरह के मसाले मिलाए जाते हैं। हल्दी से लेकर गर्म मसाला तक, सभी खाने का स्वाद बढ़ा देते हैं। बात अगर नॉन-वेज की करें, तो इंडिया में लोग चिकन और मटन खाने के काफी शौक़ीन होते हैं। इन डिशेज में अलग से चिकन या मटन मसाला मिलाया जाता है। इससे मीट का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये मसाले पूरी तरह से शाकाहारी होते हैं। आज हम आपको घर पर ही बहुत आसान तरीके से मीट मसाला बनाना सिखाएंगे। इसे आप आसानी से बना भी सकते हैं और घर में सात से आठ महीने स्टोर भी कर सकते हैं। इस मसाले को किसी भी सब्जी में मिलाकर उसका स्वाद बढ़ाया जा सकता है। घर पर मीट मसाला बनाने के लिए आपको चाहिए...
चार बड़े चम्मच छोटी इलायची
तीन बड़े चम्मच लौंग
दालचीनी के तीन छोटे टुकड़े
आधा कप सौंफ
एक बड़ा चम्मच साबुत काली मिर्च
एक जायफल