अब बात करते हैं सब्जी में मसाले मिलाने के तरीके के बारे में। इसमें सबसे पहली चीज जो ध्यान देने वाली है वो ये कि कभी भी सब्जी में सूखे मसाले सीधे ना डालें। पहले प्याज-टमाटर भून लें फिर मसाले मिलाएं। इससे ये जलेंगे नहीं। साथ ही मसालों को पहले दो चम्मच पानी में मिला लें, तब ही सब्जी में ऐड करें।