फ़ूड डेस्क: भारत में लोग खाने-पीने के काफी शौक़ीन होते हैं। यहां कई तरह की टॉफियां भी खाई जाती हैं। अस्सी और नब्बे के दशक के बच्चों के बीच गटागट काफी मशहूर है। इमली गटागट हर परचून की दुकान में मिला करती थी। अब काफी मुश्किल से ये ही इमली गटागट अवेलेबल होता है। आज हम आपको घर पर ही इमली गटागट बनाना सीखा रहे हैं। 20 मिनट में ये तैयार भी हो जाएगा और आपके बच्चों को भी काफी पसंद आएगा। इमली गटागट बनाने के लिए आपको चाहिए...
1 कटोरी इमली पल्प
1 कटोरी गुड़
1 छोटी चमच कला नामक
1 छोटी चमच सिंधा नमक
1 छोटी चमच नमक
1 चमच भूना जीरा