बची हुई बासी इडली से बनाएं टेस्टी वडे, इतना टेस्टी कि एक के बाद एक गटकते ही जाएंगे

फूड डेस्क: साउथ इंडियन खाना पुरे भारत में चाव से खाया जाता है। इडली हर किसी को काफी पसंद आता है। घर में अकसर बासी इडली बच जाते हैं। ऐसे में इन इडली को ज्यादातर लोग फ्राई कर देते हैं। लेकिन आज हम आपको बची हुई इडली से वडे बनाना सिखाएंगे। ये खाने में काफी टेस्टी होते हैं। आपने शायद ऐसे वडे आजतक नहीं खाए होंगे। इडली के वडे बनाने के लिए आपको चाहिए... 

7-8 इडली
1 कटोरी बेसन आटा
1 बीट
2 चमच अद्रक,धनिया, लसन,हरी मिर्च का पेस्ट
1 चमच लाल र्मिच पावडर
1 चमच भूना हुआ धना पावडर
1 चमच भुना हुआ जीरा पावडर
1/2 चमच हलदी पावडर
1/4 चमच हिंग
1/2 चमच जीरा
1/2 चमच गरम मसाला
नमक स्वादानुसार
तेल तलने के लिए
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2020 9:39 AM IST

19
बची हुई बासी इडली से बनाएं टेस्टी वडे, इतना टेस्टी कि एक के बाद एक गटकते ही जाएंगे

इडली के वडे बनाने के लिए सबसे पहले बेसन का घोल तैयार करें। इसके लिए बेसन में हल्दी, हींग, नमक डालकर घोल बना लें। 
 

29

अब बची हुई इडलियां लें और उन्हें छोटे छोटे टुकड़ों में काट दें। 

39

अब एक मिक्सर जार में अदरक, लहसून हरी मिर्च और धनिया डाल कर पेस्ट बना लें। उसी में इडली भी पीस लें। 

49

अब बीट लें और उसे उबाल कर पीसी हुई इडली में मिला लें। 

59

इस मिक्सचर में गरम मसाला, हल्दी, हींग, लाल मिर्च पाउडर मिला दें। 

69

अब इस मिक्सचर के गोले बना लीजिये। 
 

79

अब इन  गोलों को बेसन के घोल में डुबोएं। 

89

इन्हें गर्म तेल में छान लें। 

99

लीजिये तैयार है बची इडलियों के टेस्टी वडे। खाइये और एन्जॉय करिये।  
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos