73 लाख में बिका McDonald's का ये साधारण सा चिकन नगेट, जानें क्या है इसकी खासियत

फूड डेस्क : फास्ट फूड चेन मैकडॉनल्ड्स का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। चाहे उसका मैक बर्गर या फिर नगेट्स। खासकर जो लोग नॉनवेज खाना पसंद करते हैं उनको चिकन नगेट्स बहुत पसंद होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 100-200 रुपये में मिलने वाला ये चिकन नगेट्स 73 लाख रुपए में भी मिल सकता है। जी हां, आपको सुनकर आपको हैरानी जरूर हो रही होगी ,लेकिन यह सच है। दरअसल, मैकडॉनल्ड्स ने ऑनलाइन गेम ‘Among Us’ के एक कैरेक्टर के आकार का  चिकन नगेट बनाया है। जिसको 99,997 डॉलर यानी कि लगभग 73 लाख रुपये में बेचा गया। आइए आपको बताते हैं इस खास नगेट के बारे में..
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2021 7:04 AM IST / Updated: Jun 08 2021, 02:03 PM IST
15
73 लाख में बिका McDonald's का ये साधारण सा चिकन नगेट, जानें क्या है इसकी खासियत

मैकडॉनल्स की BTS मील
मैकडॉनल्स ने एक दिलचस्प नया बीटीएस मील बनाने के लिए कोरियाई कंपनी बीटीएस के साथ पार्टनरशिप की है। ये खास मील बैंगनी रंग की पैकेजिंग में सर्व की जा रही है, जो विशेष रूप से इस ब्रांड के लिए बनाया गया है।

25

polizna नगेट 
रिपोर्टों के अनुसार, बीटीएस मील से प्रेरित होकर ही मैकडॉनल्ड्स ने एक खास बर्गर बनाया, जिसे ऑनलाइन साइट eBay पर polizna नाम के से बेचा गया। कंपनी का दावा है कि ये नगेट 14 दिनों तक खराब नहीं होता है और एक्सपायरी डेट से पहले इसे डिलीवर कर दिया जाता है।

35

73 लाख लगी नगेट की बोली
इस स्पेशल चिकन नगेट को खरीदने के लिए बोली लगाई गई, जो 99 सेंट से शुरू हुई थी और लगभग 184 बिड्स लगने के बाद, इसे 99,997 डॉलर में बेचा गया। इंडियन करेंसी में इसका मतलब 73 लाख से ज्यादा होता है।
 

45

polizna नगेट 
रिपोर्टों के अनुसार, बीटीएस मील से प्रेरित होकर ही मैकडॉनल्ड्स ने एक खास बर्गर बनाया, जिसे ऑनलाइन साइट eBay पर polizna नाम के से बेचा गया। कंपनी का दावा है कि ये नगेट 14 दिनों तक खराब नहीं होता है और एक्सपायरी डेट से पहले इसे डिलीवर कर दिया जाता है।

55

फेमस फूड आइटम है चिकन नगेट्स
बता दें कि चिकन नगेट फास्ट फूड चेन मैकडॉनल्ड्स में बेहद फेमस फूड आइटम है। कुरकुरी बाहरी परत के साथ अंदर एक सॉफ्ट और मसालेदार चिकन इसके स्वाद को दोगुना कर देता है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos