इस फोटो में मिलिंद अंकिता के कंधे पर सिर रखकर आंखें बंद किए हो, जैसे वो बहुत सुकून में हो। पोस्ट के साथ मिलिंद ने पत्नी अंकिता को धन्यवाद करते हुए लिखा, "थैंक यू अंकिता, जो मेरे मना करने के बावजूद गुवाहाटी से चली आईं, उन्होंने एंजेल की तरह मेरा ख्याल रखा।" इसके साथ मिलिंद ने अपने डॉक्टर का भी शुक्रिया किया और कहा कि हर वक्त अपने डॉक्टर की सुनें।