फूड डेस्क : 26 नवंबर को दूध निर्माता वर्गीज कुरियन (Verghese Kurien) की 100वीं जयंती (100th birth anniversary) मनाई जा रही है। उन्हें पूरे देश में 'मिल्कमैन ऑफ इंडिया' (Milkman of India) के नाम से जाना जाता है। उनका जन्म 26 नवंबर 1921 को केरल के कोझिकोड में एक सीरियाई क्रिस्चन परिवार में हुआ था। साल 2012 में 90 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। भारतीय डेयरी संघ के साथ भारत के सभी डेयरी प्रमुखों ने 2014 में डॉ वर्गीज कुरियन को श्रद्धांजलि देने के लिए 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाने का संकल्प लिया। तब से हर साल ये दिन किसी विशेष उद्देश्य से मनाया जाता है। आइए आज दूध दिवस पर हम आपको बताते है, कि आपको दूध को कितनी बार उबालना चाहिए, जिससे उसके पोषक तत्व बने रहें...