फूड डेस्क : पूरे देश में इस समय भक्ति का माहौल है, क्योंकि शारदीय नवरात्र (shardiya navratri 2021) जो चल रहे हैं। 7 अक्टूबर से शुरू हुए माता के नवरात्र 15 अक्टूबर को खत्म होंगे। इस दौरान कई भक्त 9 दिन के लिए व्रत भी करते हैं और व्रत के दौरान सात्विक खाना ही खाते हैं। खासकर फलाहार में आलू को जरूर शामिल किया जाता है। लेकिन 9 दिन तक लगातार आलू (potato) खाना हेल्थ के लिए नुकसानदायक होता है। फैट बढ़ाने के साथ-साथ इसमें शुगर की मात्रा भी बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में कई और वेजिटेबल भी है, जिनका उपयोग आप व्रत के दौरान कर सकते हैं। आलू की जगह इन सब्जियों का इस्तेमाल ना सिर्फ वक्त के खाने का स्वाद बढ़ाएगा, बल्कि आपका वजन भी नियंत्रित रखेगा। आइए आपको बताते हैं ऐसी सब्जियों (Vegetables) के बारे में जिससे आप व्रत के दौरान खा सकते हैं...