मेन कोर्स में चावल तो आपने बनाया ही होगा, अगर चावल बच जाए तो फ्राइड राइस की जगह इस बार नए साल पर कुरकुरे पकौड़े बनाए। चावल के पकौड़े बनाने के लिए लेफ्टओवर चावल में दही, बेसन, प्याज, हरा धनिया, हरी मिर्च, हल्दी, हींग, डालकर पकौड़े का बेटर बनाकर तल लें। चावल के कारण ये पकौड़े बेहद स्वादिष्ट और कुरकुरे बनते हैं। इसे आप टमाटर, धनिये की चटनी या केचअप के साथ खा सकते हैं।
(फोटो सोर्स- गूगल)