हो गया सत्यानाश: Maggi का ये रूप देख दंग रह जाएंगे आप, एक्सपेरिमेंट के नाम पर इससे बना दिया मिल्कशेक

फूड डेस्क: Maggi का नाम सुनते से ही मुंह में पानी आ जाता है। चाहे बड़े हो या छोटे मैगी सबको पसंद होती है। मैगी की भी कई वैरायटी होती हैं। आप सिंपल मैगी के अलावा वेज मैगी, चीज मैगी, एग मैगी सहित कई तरीके से बना सकते हैं। फूड लवर्स इसके साथ एक्सपेरिमेंट करने से भी पीछे नहीं हटते है। कुछ एक्सपेरिमेंट तो सफल हो जाते है, लेकिन कुछ इसका सत्यानाश कर देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ, जहां एक Reddit यूजर ने मैगी का कबाड़ा कर दिया और इससे मिल्कशेक बना दिया। जिसने मैगी लवर और अन्य लोगों का सिर घुमा दिया। आइए आपको भी दिखाते हैं, इस मैगी मिल्कशेक की तस्वीर और कैसे उसे लोग ट्रोल कर रहे हैं...
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2021 6:22 AM IST / Updated: Sep 14 2021, 12:35 PM IST
16
हो गया सत्यानाश: Maggi का ये रूप देख दंग रह जाएंगे आप, एक्सपेरिमेंट के नाम पर इससे बना दिया मिल्कशेक

आज तक हमने कई वैरायटी की मैगी खाई है। लेकिन किसने सोचा होगा कि मैगी जैसी नमकीन डिश को मिल्कशेक में बदला जा सकता है? नहीं ना, पर ऐसा हुआ है, जहां एक यूजर ने सोशल मीडिया पर मैगी मिल्कशेक बनाकर इसकी तस्वीर शेयर की है।

26

इस तस्वीर में दो गिलास दिख रहे हैं जो दूध जैसे दिखने वाले किसी तरल से भरे हुए है और मैगी की एक लेयर मगों में ऊपर से भरी हुई है। जिसमें मटर के दाने और गाजर के छोटे-छोटे टुकड़े भी दिख रहे हैं। इस फोटो को जो भी देख रहा है, वो कह रहा है हद है।

36

इतना ही नहीं, यह विचित्र ड्रिंक ट्विटर पर सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही है। इसे ट्विटर पर  1.2 k से ज्यादा वोट और 200 से अधिक कमेंट्स मिले हैं। 

46

एक यूजर ने इस मैगी मिल्कशेक की फोटो शेयर कर लिखा कि, ये देखने के बाद 'नेस्ले कंपनी मैगी बनाना ही छोड़ देगी', तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'ये गुनाह है।'

56

इन सब कमेंट को देखकर तो जाहिर है कि, बहुत से लोग अपनी प्यारी मैगी का ये रूप देखकर नाखुश हैं। इसलिए इसे खूब ट्रोल किया जा रहा है और कह रहे हैं, कि सत्यानाश हो गया।

66

वैसे ये कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी लोग मैगी के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं। किसी ने पानी की जगह दूध से मैगी बना दी, तो कोई Oreo और मैगी का डरावना कॉम्बिनेशन तैयार करने लगा। 

ये भी पढ़ें- क्या आप भी फेंक देते हैं रात की बची रोटियां, आज ही इससे बनाएं 500 रुपये में मिलने वाली ये मैक्सिकन डिश

कम करना चाहते हैं अपना वजन तो अपनी डाइट में शामिल करें ये पांच मसाले, जल्द दिखने लगेगा असर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos