- Home
- Lifestyle
- Food
- क्या आप भी फेंक देते हैं रात की बची रोटियां, आज ही इससे बनाएं 500 रुपये में मिलने वाली ये मैक्सिकन डिश
क्या आप भी फेंक देते हैं रात की बची रोटियां, आज ही इससे बनाएं 500 रुपये में मिलने वाली ये मैक्सिकन डिश
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे पहले बची हुई रोटियों को त्रिकोण आकार के टुकड़ों में काट लें और इन रोटी के टुकड़ों को मध्यम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें।
आप चाहे तो इस रोटी के टुकड़ों को ओवन में 180 डिग्री सेल्सियस पर क्रिस्पी होने तक बेक करें। अब इन्हें एक प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने रख दें।
अब इन तैयार रोटियों के टुकड़ों के ऊपर काली मिर्च और पेरी-पेरी मसाला मिक्स कर लें। इसे साइड में रख दीजिए।
नाचोज के साथ मैक्सिकन साल्सा बनाने के लिए टमाटर को ग्राइंडर जार में दरदरा पीस लें और एक बाउल में निकाल लें।
अब इसे एक बाउल में निकालकर कटा हुआ प्याज, शिमला मिर्च, हरा धनिया, हरी मिर्च, सिरका और नमक डालें। अच्छे से मिलाएं।
स्वादिष्ट 'बचे हुए रोटी नाचोज विद सालसा' परोसने के लिए तैयार है। आप नाचोस के ऊपर इस सालसा को डालें और चीज ग्रेड करके सर्व करें। तैयार है मैक्सिकन स्टाइल स्वादिष्ट रोटी नाचोज।