फ़ूड डेस्क: भारत में लोग खाने के काफी शौक़ीन हैं। हर राज्य में अलग-अलग तरह के फ़ूड आइटम्स खाए जाते हैं। हर राज्य के हिसाब से खाने का स्वाद भी बदलता जाता है। कई लोग सोचते हैं कि आखिर जैसे-जैसे एरिया बदलता जाता है वैसे-वैसे खाने का टेस्ट कैसे बदलता है? तो इसकी सबसे बड़ी वजह है मसाले। भारत में हर एरिया में ख़ास तरह के मसाले मशहूर हैं। इन्हीं की वजह से खाने में अलग टेस्ट आता है। लेकिन कई लोग जो खाना बनाने की कला में नए हैं, उन्हें कन्यूजन होती है कि आखिर खानों में मसाला मिलाने का सबसे सही तरीका क्या है? इसमें सवाल आता है कि पहले नमक मिलाएं या मसाले? या फिर मसालों में भी पहले हल्दी डालें या मिर्ची पाउडर? ऐसे में आज हम आपको सब्जी में मसाले मिलाने का सबसे सही तरीका बताने जा रहे हैं। अगर इस क्रम में सब्जी में मसाले मिलाए जाएंगे तो सब्जी का टेस्ट हमेशा लाजवाब होगा।