फूड डेस्क: दुनिया के कई डायटीशियन ने इस बात की सहमति दी है कि इंसान को अपनी डायट में प्रोटीन पर्याप्त मात्रा में शामिल करना चाहिए। भारत में कई लोग शुद्ध शाकाहारी है। इस वजह से प्रोटीन की जरुरत दालों से पूरी की जाती है। भारत के घर में हर दिन दाल बनाई जाती है। वैसे तो यहां कई तरह की दालें मिलती है लेकिन हर दिन अरहर की दाल बनाई जाती है। लेकिन हममे से कई लोगों को इस दाल को बनाने का सही तरीका नहीं पता है। कई बार दाल या तो जल जाती है या कच्ची रह जाती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं अरहर की दाल बनाने का परफेक्ट तरीका। इस दाल को खाने के बाद आप हमेशा इसी तरीके से दाल बनाएंगे। अरहर की दाल इंडियन स्टाइल में बनाने के लिए आपको चाहिए...
1 कप दाल अरहर
चुटकी भर हींग
ऑयल,देसी घी आवश्यकता अनुसार
नमक स्वादानुसार
1 स्पून हल्दी
1 स्पून लाल मिर्च पाउडर
1 स्पून जीरा पाउडर
1 स्पून धनिया पाउडर
1/2 स्पून गरम मसाला
2 सूखी साबुत लाल मिर्च
2 हरी मिर्च कटी हुई
1 प्याज़ कटा हुआ
2 टमाटर कटे हुए
8 कलिया लहसन कटी हुई
1 टुकड़ा अदरक कटा हुआ
धनिया पत्ती कटी हुई