फ़ूड डेस्क: भारत में भले ही कई तरह की डिशेज लोग खाना पसंद करते हैं, लेकिन हर भारतीय को अपनी प्लेट में चावल यानी भात जरूर चाहिए। ये एक ऐसी डिश है, जिसके बिना खाना अधूरा ही माना जाता है। खासकर दोपहर को खाने में लोग चावल काफी पसंद करते हैं। लेकिन आज भी कई लोगों को चावल बनाने का सही तरीका नहीं पता। ऐसे में या तो चावल गीले हो जाते हैं और आपस में चिपक जाते हैं। या फिर वो कच्चे रह जाते हैं। आज हम आपको चावल बनाने का बिलकुल सही तरीका बताने जा रहे हैं। इससे चावल आपस में चिपके हुए भी नहीं रहेंगे और उसका स्वाद भी बढ़ जाएगा। तो बेहतरीन खिले-खिले चावल बनाने के लिए आपको चाहिए...
1 गिलास चावल
3 गिलास पानी
2 चम्मच नींबू