पिज्जा आमलेट
चीजी पिज्जा आमलेट बनाने के लिए एक बाउल में अंडा तोड़कर उसे फेंट लें। इसमें नमक, काली मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स डाल लें। अब इसे तवे पर डालकर इसका आमलेट बना लें और इसके एक साइड पर सॉस, सब्जियां, पनीर और चीज डालकर ढककर 5 मिनट के लिए पका लें।