- Home
- Lifestyle
- Food
- Chocolate Day: सिर्फ चॉकलेट ही कोको से बना सकते हैं ये 7 डिलीशियस रेसिपी, आज ही करें ट्राई
Chocolate Day: सिर्फ चॉकलेट ही कोको से बना सकते हैं ये 7 डिलीशियस रेसिपी, आज ही करें ट्राई
- FB
- TW
- Linkdin
एगलेस चॉकलेट केक
चॉकलेट डे पर आप गेहूं के आटे से बना स्वादिष्ट चॉकलेट केक भी ट्राई कर सकते हैं। ये केक नरम और नम होता है और इसमें आप अलग-अलग तरह की चॉकलेट फ्रॉस्टिंग कर सकते हैं।
चॉकलेट आइसक्रीम
एक मलाईदार और सॉफ्ट चॉकलेट आइसक्रीम खाना हर किसी को पसंद होता है। इसके लिए किसी आइसक्रीम मेकर की जरूरत नहीं है और साथ ही आपको आइसक्रीम को दो या तीन बार फेंटना भी नहीं है। बस फुल क्रीम दूध और फ्रेश क्रीम में कोको पाउडर डालकर इससे शानदार आइसक्रीम बना लें।
एगलेस चॉकलेट ब्राउनी
गेहूं के आटे, चीनी, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर, अखरोट और बटर से बनी चॉकलेट ब्राउनी भी आप चॉकलेट डे पर चॉकलेट की जगह बना सकते हैं।
चॉकलेट डोनट रेसिपी
गेहूं के आटे से बने डोनट्स एक हेल्दी वर्जन है और इसे बेक किया जाता है। बाद में इसपर आप चॉकलेट ग्लेज के साथ-साथ स्प्रिंकलर और चीनी छिड़कर अपनी डिश पूरा करें।
ये भी पढ़ें- Chocolate Day: मैन पावर बढ़ाने से लेकर हार्ट रिस्क को कम करने में फायदेमंद है डार्क चॉकलेट, जानें इसके फायदे
Happy Chocolate Day 2022: अपनों को इस तरह भेजें चॉकलेट डे की बधाई, रिश्तों में आएगी मिठास
हॉट चॉकलेट
सर्दी के दिनों में क्रीमी, गाढ़ी और भरपूर होममेड हॉट चॉकलेट का मजा ही कुछ और है। इसे आप कुकिंग चॉकलेट और दूध से बना सकते हैं। अपने पार्टनर से साथ रोमांटिक मूड के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है।
नो बेक चॉकलेट बिस्किट केक
अगर आपके पास ओवन नहीं है, तो आप नो बेक बिस्किट केक बना सकते हैं। ये सबसे आसान और स्वादिष्ट केक रेसिपी में से एक है जिसे कोई भी बना सकता है। इसके लिए आपको बस किसी अच्छे चॉकलेट बिस्किट का यूज करना है।
एगलेस चॉकलेट चिप कुकीज
मुलायम बनावट वाली और बिना अंडे के बनाई गई एगलेस चॉकलेट चिप कुकीज सभी को बहुत पसंद आती है। ये कुकीज आप मैदे की जगह गेहूं के आटे और चॉकलेट चिप्स से बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Chocolate Day 2022: बाजार की महंगी चॉकलेट छोड़ इस बार अपने पार्टनर को खिलाएं अपने हाथों से बनी Hazelnut Candy